सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर ने रिलीज से पहले ही धूम मचानी शुरू कर दी है.
यह मूवी एआर मुरुगदॉस ने निर्देशित किया है. अगर बात इस फिल्म की क्रेज की करें तो इसका क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. विदेश में भी पहले ही थिएटर की बुकिंग खिड़की खोल दी जा चुकी है और फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है. अब जानते हैं सिकंदर का प्री रिलीज कलेक्शन.

Sikandar Advance Collection:
साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर जल्द ही सिनेमाघरों में लगने वाली है. सलमान खान काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहे थे. उनके फैंस में अब इस बात की उत्सुकता है कि वह दोबारा सलमान खान को एक्शन मोड में तुरंत ही देख पाएंगे. यह फिल्म ईद के शुभ अवसर पर रिलीज हो रही है और इस फिल्म की कामयाबी का कुछ-कुछ असर दिखना शुरू भी हो गया है.
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदॉस ने किया है.एआर मुरुगदॉस और दूसरी धमाकेदार फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं जैसे कि अकीरा,गजनी, सरकार और दरबार. सिकंदर फिल्म को लेकर आजकल खूब चर्चाएं चल रही है. फिल्म के टीज़र और पोस्टर्स देखकर दर्शक और भी उत्सुक हो चुके हैं.इस फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आ चुकी है इसलिए सिनेमाघर में इस फिल्म की टिकट की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की खोल दी जा चुकी है.
विदेश में भी सिकंदर का जलवा
फिल्म के रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है यह फिल्म 30 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है.
क्योंकि इंडिया में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन फिर भी सिकंदर को लेकर काफी क्रश देखने को मिल रहा है. यूएसए में सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है.
अब हम बात करते हैं कि सिकंदर फिल्म को यूएसए में कुल कितने शोज मिले हैं.सलमान खान की फिल्म सिकंदर को यूएसए में 504 शो मिले हैं.
वैसे सलमान खान की फिल्म की बात करें तो उनकी फिल्म सबसे ज्यादा भारत में ही कमाई करती है.लेकिन इस बार आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं इस बार विदेश में जो आंकड़े मिल रहे हैं वह ज्यादा धमाकेदार हैं.इ टाइम्स के अनुसार यूएसए में जैसे ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई तो 16047 डॉलर मतलब 13 लाख 86 हजार रुपए की कमाई इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के तौर पर कर ली है.

सिकंदर का क्रेज किस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है
यूएसए में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और तहलका मच चुकी है तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने की रेस में है. 2025 की अभी तक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ”छावा” है जिसने पहले ही दिन में 33 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सिकंदर पहले दिन में कितनी कमाई कर पाती है
कब रिलीज होगा सिकंदर का ट्रेलर ?
खबरों के मुताबिक सलमान खान की फिल्म सिकंदर को सेंसर बोर्ड से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है और इसे यूए सर्टिफिकेट मिला है. अभी तक ट्रेलर रिलीज के डेट को लेकर कोई दवा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद ऐसी है कि 23 या 24 मार्च तक सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघर में लग जाएगी.